Your Cart
  • +91-8448748257

Providing worldwide services on All types of Puja and Ritual

Translate:

Aquarius Horoscope 2019 – Aquarius Yearly Horoscope 2019

Aquarius Horoscope (कुम्भ) 2019

aries

कुम्भ राशिफल 2019

साल 2019 की शुरुआत में शनि – धनु राशि, गुरु – वृश्चिक राशि और राहु 6 मार्च, 2019 को मिथुन राशि में रहेगा। वहीं केतु धनु राशि, गुरु राशि परिवर्तन कर 30 मार्च को धनु राशि और फिर 25 अप्रैल को वृश्चिक राशि में गोचर कर 5 नवंबर को वापिस धनु राशि में गोचर करेगा। ये 10 अप्रैल को वक्री होकर 11 अगस्‍त को मार्गी होगा। शनि 30 अप्रैल को वक्री होकर 18 सितंबर को मार्गी होगा।

पारिवारिक जीवन

कुल मिलाकर ये साल आपके लिए बढिया रहेगा। पारिवारिक जीवन सामान्‍य रहेगा। परिवार में कोई यादगार पल आ सकता है। रिश्‍तेदारों का भी घर पर आना हो सकता है। मेहमानों का आगमन लगा रहेगा।

वैवाहिक जीवन

वैवाहिक जीवन में कोई परेशानी नहीं आएगी। मार्च के बाद परिस्थिति और बेहतर हो पाएगी। जीवनसाथी से मनचाहा सहयोग नहीं मिल पाएगा लेकिन फिर भी हालात सामान्‍य रहेंगें। आप कोई अनैतिक संबंध बना सकते हैं।

सेहत

इस साल सेहत को लेकर ज्‍यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। पेट का ध्‍यान रखें।

करियर

इस साल आपकी प्रोफेशनल लाइफ बहुत बढिया रहेगी। आपको कई नए अवसर प्राप्‍त होंगें। आपके करियर के लिए बहुत अच्‍छा समय है। अपने क्षेत्र में खूब नाम कमाएंगें।

व्‍यापार

व्‍यापार के लिए अच्‍छा समय है। व्‍यापारियों को कोई बढिया डील मिल सकती है। खूब पैसा कमाएंगें। लाभ प्राप्‍त होगा। कोई बड़ी डील कर सकते हैं। किसी नई जगह या देश में अपने व्‍यापार को बढ़ा सकते हैं। पार्टनरशिप के भी योग बन रहे हैं।

आर्थिक स्थिति

इस साल आर्थिक स्थिति आपकी उत्तम रहेगी। बचत भी होगी। बैंक बैलैंस बढ़ेगा। स्‍टॉक या गोल्‍ड में निवेश कर सकते हैं और इससे आपको खूब फायदा भी होगा। सट्टे से भी पैसा कमा सकते हैं।

रोमांस

आपके लिए तो ये पूरा साल ही उत्तम रहेगा। सिंगल जातकों को इस साल उनका प्‍यार मिल सकता है। सालभर आपका मन प्‍यार से सराबोर रहेगा लेकिन मार्च के बाद आपको थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए। गलतफहमी की वजह से आपका रिश्‍ता टूट सकता है। किसी विधवा या तलाकशुदा महिला से आपके शरीरिक संबंध बन सकते हैं।

वैदिक उपाय

इस साल आपको किसी उपाय की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन अपने ईष्‍ट देव की पूजा जरूर करें। रोज़ सुबह 20 मिनट तक ध्‍यान और प्राणायाम जरूर करें।

Leave a Reply
Certified Priests

Vedic Patashala certified and experienced priests.

Vedic Standard

All rituals follow Vedic Standards and Procedures.

High Quality Samgri

High-quality Samagri to ensure a pleasant Puja experience.

Gauranteed Punctuality

Guaranteed Punctuality and Authenticity.

error: Content is protected !!